भू नक्शा दिल्ली चेक कैसे करें 2023

भू नक्शा दिल्ली 2023 चेक कैसे करें bhu naksha delhi, भूलेख नक्शा दिल्ली डाउनलोड: राजस्व विभाग द्वारा नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट एवं दिल्ली के सभी जिलो का Delhi Bhu Naksha चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है। दिल्ली के नागरिक जो अपनी जमीन एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह राजस्व विभाग दिल्ली सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेब पोर्टल gsdl.org.in पर जाकर जमीन का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhu Naksha Delhi

भू नक्शा जमीन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, इस दस्तावेज को राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले नागरिकों को भू नक्शा चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे लोगों का काफी समय ख़राब होता था।

लेकिन अब राज्य के नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर जाए घर बैठे Bhu Naksha Delhi को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट gsdl.org.in पर जाना होगा। उसके बाद जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करके भू नक्शा निकाल सकते है।

कई लोगों को इस प्रक्रिया का पता न होने के कारण वह ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए इस लेख के माध्यम से आपको भू नक्शा दिल्ली चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं। इसलिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Delhi Bhu Naksha 2023 : Summary

लेखभू नक्शा दिल्ली चेक कैसे करें
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यभू नक्शा से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भू नक्शा चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यदिल्ली
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://gsdl.org.in/revenue/

दिल्ली भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन?

भू नक्शा दिल्ली ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Revenue Geo Portal की ऑफिसियल वेबसाइट gsdl.org.in/revenue पर जाकर “Khasra Information” विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना जिला, डिवीज़न, गाँव एवं खसरा नंबर दर्ज करके View Ownership Details बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जमीन का भू नक्शा खुल जाएगा। यहाँ से आप भू नक्शा एवं डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हो।

राज्य के नागरिक जो अपने खेत, प्लाट, लैंड रिकॉर्ड एवं जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो दिल्ली भूनक्शा चेक करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने स्क्रीनशॉट के द्वारा सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे साझा की है, आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

स्टेप 1: gsdl.org.in को ओपन करें

भू नक्शा दिल्ली ऑनलाइन चेक करने के लिए सर्वप्रथम नागरिक को Revenue Geo Portal की ऑफिसियल वेबसाइट http://gsdl.org.in/revenue/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: Khasra Information ऑप्शन को चुने

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Khasra Information” का विकल्प मिलेगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

delhi bhu naksha

स्टेप 3: जिला, तहसील, गाँव को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप खसरा इनफार्मेशन विकल्प पर क्लिक करेंगे एक विंडो खुलेगी। यहाँ पर आपको अपना District, Division, Rectangle, Village एवं Khasra का चयन करके “View Ownership Details” बटन पर क्लिक करना होगा।

delhi bhu naksha

स्टेप 4: Bhu Naksha Delhi चेक करें

जैसे ही view ownership details पर क्लिक करोगे। जमीन का भू नक्शा आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इस नक़्शे में जमीन के मालिक का नाम, पता एवं अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज होगी।

delhi bhu naksha

स्टेप 4: दिल्ली भू नक्शा डाउनलोड करें

यहाँ से आप अपनी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हो। दिल्ली भू नक्शा प्रिंट करने के लिए आपको निचे दिए गए “Print” बटन पर क्लिक करना होगा।

delhi bhu naksha

इस प्रकार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक स्टेप by स्टेप फॉलो करके Delhi Bhu Nakhsa online प्रिंट एवं डाउनलोड कर सकते हो।

दिल्ली के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

दिल्ली राज्य के निम्नलिखित जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिलों की सूची चेक करने के लिए निचे दी गयी तालिका का अवलोकन करें:-

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली

Bhu Naksha Delhi से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

दिल्ली भू नक्शा चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Delhi Bhu Naksha Online चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट gsdl.org.in/revenue है।

Delhi Bhu Naksha ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। अपना जिला, ब्लॉक, खसरा नंबर एवं अन्य आवश्यक विवरणों को दर्ज करके view land ownership बटन पर क्लिक करें। आपके जमीन का भू नक्शा खुल जाएगा. यहाँ से आप भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते हो।

नाम से जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें?

नाम से जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। आप खसरा नंबर से जमीन का भू नक्शा चेक कर सकते हो।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि भू नक्शा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप समस्या के निराकरण के लिए राजस्व कार्यालय में संपर्क कर सकते हो।

भू नक्शा पंजाब मोबाइल से कैसे निकालें?

आप अपने मोबाइल फ़ोन में ऑफिसियल वेबसाइट gsdl.org.in/revenue को ओपन करें एवं Khasra Information विकल्प को चुने। इसके बाद जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करके आप भू नक्शा निकाल सकते हो।

Conclusion: इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर चरण फॉलो करके आसानी से दिल्ली भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। फिर भी यदि आपको दिल्ली भू नक्शा चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमने कमेंट करके पूछ सकते हो। अगर आपको Bhu Naksha Delhi चेक करने की जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करें।

Leave a Comment