भूलेख झारखण्ड अपना खाता चेक कैसे करें 2023

भूलेख झारखण्ड अपना खाता चेक कैसे करें 2023 khasra khatauni jharkhand: राजस्व विभाग झारखण्ड द्वारा अपना खाता खसरा खतौनी देखने एवं डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल jharbhoomi nic in उपलब्ध करा दिया है। राज्य के नागरिक इस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपने खेत या जमीन का भूलेख विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस वेब पोर्टल पर लैंड रिकॉर्ड कैसे प्राप्त प्राप्त करना है इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है, जिससे वह इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

Jharkhand Apna Khata

भूलेख रिकॉर्ड, खसरा-खतौनी एवं जमाबंदी नक़ल जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। इन दस्तावेजों की आवश्यकता सरकारी कार्यों में पड़ती हैं। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले भूलेख, खतौनी नकल एवं खसरा नंबर चेक करने के लिए सरकारी ऑफिस, पटवारी घर एवं लेखपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे. इससे लोगों का काफी समय ख़राब होता है एवं उन्हें जमीन के रिकॉर्ड की जानकारी भी सही समय पर नही मिल पाती है।

राजस्व विभाग झारखण्ड द्वारा जमीन से जुड़े विवरण भूलेख, खतौनी नक़ल ऑनलाइन उपलब्ध कराने से नागरिकों को काफी सुविधा मिली है। अब राज्य के नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर जाए ऑफिसियल पोर्टल jharbhoomi nic in से khasra khatauni jharkhand खतौनी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं भूलेख रिकॉर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में.

Bhulekh Jharkhand Apna Khata 2023: Summary

लेखBhulekh Jharkhand Apna Khata Check Kaise kare
विभागराजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यजमीन का भूलेख खतौनी नक़ल एवं खसरा नंबर ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भूलेख खतौनी नक़ल देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यझारखण्ड
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटjharbhoomi.jharkhand.gov.in

भूलेख झारखण्ड अपना खाता चेक कैसे करें ऑनलाइन?

भूलेख झारखण्ड अपना खाता खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद अपना खाता विकल्प को चुने। अब अपना जिला, अंचल एवं ग्राम को चुने। इसके बाद अपने नाम या मौजा के अनुसार लिस्ट में अपना नाम चेक करें। फिर आपके खसरा खतौनी भूलेख नकल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, यहाँ से आप इसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हो।

झारखण्ड अपना खाता नक़ल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक स्टेप by स्टेप एवं स्क्रीनशॉट के माध्यम निचे प्रदान की है। आप इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 1: jharbhoomi nic in को ओपन करें

झारखण्ड भूलेख, खसरा-खतौनी नक़ल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले राज्य के नागरिकों को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in को ओपन करना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ हमने डायरेक्ट लिंक प्रदान कर दी है। Bhulekh Jharkhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Land Record,Jharkhand

स्टेप 2: अपना खाता देखें ऑप्शन चुने

झारभूमि की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। Jharbhoomi Land Record चेक करने के लिए आपको बांयी तरफ दिए गए “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 3: Map में जिले का चयन करें

जैसे ही आप अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करते हो झारखण्ड का मैप दिखाई देगा। इसमें आपको झारखण्ड राज्य के सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा। आप जिस जिले में रहते है उसका भू अभिलेख चेक करने के लिए अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 4: मैप में अपना अंचल सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले अंचल की सूची खुल जायेगी। आप जिस अंचल का खाता खतौनी चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 5: मौजा का चयन करें

अब अगले स्टेप में आपको हल्का का चयन करना है, उसके बाद किस्म जमीन का चयन करना होगा। दोनों विवरणों को सेलेक्ट करने के बाद एक लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में आपको अपना मौजा सेलेक्ट करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 6: भूलेख चेक करने के विकल्प को चुने

इसके बाद झारखण्ड भूलेख खाता को चेक करने के आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे। आपको इन विकल्पों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  • खाता संख्या से देखें
  • खाताधारी के नाम से देखें

आप ऊपर दिए गए विकल्पों में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल करके झारखण्ड भूलेख अपना खाता चेक कर सकते हो। उदाहरण के तौर पर हमने यहाँ पर पहले विकल्प मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें का चयन किया है। उसके बाद आपको केप्चा कोड दर्ज करके “खाता खोजें” बटन पर क्लिक करें।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 7: झारखण्ड भूलेख नक़ल चेक करें

जैसे ही आप खाता खोजें बटन पर क्लिक करोगे, खाता डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी। अब आपको देखें विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे अधिकार अभिलेख विवरण खुलकर आ जायेगा। यहां आप जमीन से सम्बंधित विवरण चेक कर सकते हैं।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

स्टेप 8: खसरा खतौनी डाउनलोड करें

अब आप आसानी से अपना खाता अधिकार अभिलेख की कॉपी को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सटके हैं। प्रिंट करने के लिए आपको दांयी तरफ दिए गए print icon को सेलेक्ट करना है। जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में बताया गया है।

bhulekh jharkhand jharbhoomi

इस प्रकार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से भूलेख, खतौनी नक़ल प्राप्त कर सकते हैं।

झारखण्ड के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

Bhulekh Jharkhand से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

झारखण्ड अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें?

अपना खाता चेक करने के लिए झारभूमि की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.nic.in पर जाना है। अपना खाता देखने विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद जिला, अंचल एवं मौजा सेलेक्ट करना है। इस प्रकार आप आसानी से अपना खाता ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

झारखण्ड भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन निकालने की वेबसाइट क्या है?

झारखण्ड राज्य के सभी नागरिक झारखण्ड अपना खाता नक़ल ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in से निकाल सकते हैं।

अपने नाम से अपना खाता झारखण्ड कैसे प्राप्त करें?

यदि आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर याद नहीं है तो आप अपने नाम से भी अधिकार अभिलेख निकाल सकते है। इसके लिए आपको खाताधारी के नाम से देखें विकल्प का चयन करना होगा।

जमीन किसके नाम पर यह जानने के लिए क्या करें?

जमीन किसके नाम पर पंजीकृत है अथवा जमीन का मालिक कौन है यह आप राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खसरा नंबर डालकर उसके मालिक का पता किया जा सकता है।

अपना खाता रिकॉर्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको अपनी जमीन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या अपना खाता नक़ल ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो आप राजस्व विभाग जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

झारखण्ड भूलेख रजिस्टर 2 ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

भूलेख रजिस्टर 2 ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए jharbhoomi ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाकर खाता एवं रजिस्टर 2 देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद अपना जिला, अंचल को सेलेक्ट करके रजिस्टर 2 ऑनलाइन निकाल सकते हो।

भूलेख झारखण्ड अपना खाता चेक एवं डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ हमने आपको सरल भाषा में बताया है। आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से land record खाता रजिस्टर 2 अधिकार अभिलेख प्राप्त कर सकते हो। फिर भी यदि आपको झारखण्ड अपना खाता देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। हम आपको आपकी जमीन का भूलेख खतौनी विवरण देखने में आपकी मदद करेंगे।

झारखण्ड भूलेख खतौनी नक़ल राज्य के सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए इस जानकारी को अपने साथी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वह भी ऑनलाइन भूलेख खतौनी नक़ल आसानी से देख सके। इस साईट पर भूलेख, भू नक्शा एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को आसान भाषा एवं सरल तरीके से बताया जाता है। अपने खेत, प्लाट, एवं जमीन का भूलेख व भू नक्शा देखने के लिए आप google पर bhulekhnakshaonline.in सर्च करके यहाँ आ सकते हो. धन्यवाद!

Leave a Comment