भू नक्शा गुजरात चेक कैसे करें 2023

भू नक्शा गुजरात चेक कैसे करें 2023 bhu naksha gujarat, भूलेख नक्शा गुजरात डाउनलोड, Gujarat Village Map PDF Online Download करने की सुविधा गुजरात सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है। राज्य के नागरिक जो अपने खेत, जमीन एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह राजस्व विभाग गुजरात सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट revenuedepartment.gujarat.gov.in पर जाकर भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhu Naksha Gujarat

भू नक्शा जमीन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, इस दस्तावेज को राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। भू नक्शा का उपयोग कई प्रकार के सरकारी कार्यों में होता है। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले नागरिकों को भू नक्शा चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसमे लोगों का काफी समय ख़राब होता था।

लेकिन अब राज्य के नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर जाए घर बैठे Bhu Naksha Gujarat को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट revenuedepartment.gujarat.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करके भू नक्शा निकाल सकते है। कई लोगों को इस प्रक्रिया का पता न होने के कारण वह ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए इस लेख के माध्यम से आपको भू नक्शा गुजरात चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं। इसलिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Gujarat Bhu Naksha 2023 : Summary

लेखभू नक्शा गुजरात चेक कैसे करें
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यभू नक्शा से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भू नक्शा चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यगुजरात
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटrevenuedepartment.gujarat.gov.in

गुजरात भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन?

डिजिटल अभियान के तहत सभी लगभग सभी राज्यों ने भूलेख भू-नक्शा ऑनलाइन प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर दी है। लेकिन गुजरात राजस्व विभाग द्वारा अभी भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं करवाई गयी है।

जैसे ही online bhu naksha map gujarat की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगी हम इस लेख के माध्यम से भुलेख चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर देंगे। राज्य के नागरिक ऑफलाइन तहसील अथवा ब्लॉक अधिकारी कार्यालय में जाकर Village Map Gujarat को प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं तहसील से भू नक्शा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में।

Bhu Naksha Gujarat ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें?

भू नक्शा गुजरात ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने तक आप तहसील एवं ब्लॉक कार्यालय से भी भू नक्शा गुजरात प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन खेत, प्लाट एवं जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको राजस्व विभाग के तहसील कार्यालय जाना होगा।
  • कार्यालय से आप भूलेख भू नक्शा प्राप्त करने का आवेदन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे अपना नाम, जमीन किसके नाम पर है एवं जमीन का VF-7Survey Number या VF-8A Khata Details दर्ज करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को तहसील कार्यालय में जाकर जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद तय समय सीमा के भीतर आपको जमीन का नक्शा प्रदान कर दिया जाएगा।

इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने खेत, जमीन एवं प्लाट का नक्शा प्राप्त कर सकते हो. तहसील कार्यालय से भू नक्शा प्राप्त करने में आपको थोडा समय ज्यादा लग सकता है। जब तक राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान नहीं की जाती आप इसी तरीके से ही जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हो।

गुजरात के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

गुजरात राज्य के निम्नलिखित जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. जिलों की सूची चेक करने के लिए निचे दी गयी तालिका का अवलोकन करें:-

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

Bhu Naksha Gujarat से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Gujarat Bhu Naksha ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

गुजरात सरकार द्वारा खेत या जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा अभी प्रदान नहीं की गयी है. राज्य के नागरिक तहसील एवं ब्लॉक कार्यालय से भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।

भू नक्शा गुजरात चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Gujarat Land Records चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट revenuedepartment.gujarat.gov.in है।

खेत, प्लाट, जमीन का नक्शा गुजरात ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

आप अपने तालुका के तहसील कार्यालय जाएँ वहां से जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। आवेदन फॉर्म में खसरा / खतौनी संख्या दर्ज करके आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा करा दें। इसके बाद आपको भू नक्शा मैप प्रदान कर दिया जाएगा।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको गुजरात भू नक्शा से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप राजस्व विभाग अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

गुजरात 7/12 रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे निकाले?

Gujarat 7 / 12 रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। नागरिक ऑफिसियल वेबसाइट anyror.gujarat.gov.in पर जाकर जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं अन्य आवश्यक विवरणों को दर्ज करके यह रिकॉर्ड ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

Conclusion: इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर चरण फॉलो करके आसानी से गुजरात भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। फिर भी यदि आपको गुजरात भू नक्शा चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमने कमेंट करके पूछ सकते हो। अगर आपको Bhu Naksha Gujarat चेक करने की जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment