भू नक्शा उत्तराखंड चेक कैसे करें 2023

भू नक्शा उत्तराखंड चेक कैसे करें 2023, bhu naksha uttarakhand: उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा जमीन, खेत एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन प्रदान करने के लिए वेब पोर्टल लांच किया गया है। राज्य के नागरिक जो अपनी अपनी जमीन, खेत एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह इस ऑफिसियल पोर्टल bhunaksha.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लेख में हमने bhunaksha uttarakhand (UK) Map चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसके बारे में जानकारी साझा की है। अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Bhu Naksha Uttarakhand

भू नक्शा जमीन से से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसे राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। भू नक्शा में जमीन के मालिक का विवरण, क्षेत्रफल आदि विवरण दर्ज होता है। भू नक्शा का उपयोग सरकारी कार्यों में किया जाता है। पहले ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण राज्य के नागरिकों को भू नक्शा चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर दी है। आइये जानते हैं, भू नक्शा उत्तराखंड चेक करने की प्रक्रिया के बारे में।

Uttarakhand Bhu Naksha 2023 : Summary

लेखभू नक्शा उत्तराखंड चेक कैसे करें
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यभू नक्शा से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भू नक्शा चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यउत्तराखंड
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटbhunaksha.uk.gov.in

उत्तराखंड भू नक्शा कैसे चेक करें ऑनलाइन?

भू नक्शा उत्तराखंड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in पर जाएँ। अपना जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें। अब अपने खसरा क्रमांक का चयन करें और Map Report पर क्लिक करें। इसके बाद आपको show report pdf बटन पर क्लिक करके भू नक्शा उत्तराखंड को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकोगे।

उत्तराखंड राज्य के निवासी जो भू नक्शा उत्तराखंड को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: bhunaksha.uk.gov.in ओपन करें

भू नक्शा उत्तराखंड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in पर जाना होगा। यहाँ हम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रदान कर रहें हैं।

स्टेप 2: जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज खुलेगा। होम पेज में आपको सबसे पहले अपना जिला, फिर तहसील एवं उसके बाद अपने गाँव को सेलेक्ट करना होगा।

bhu naksha uttarakhand

स्टेप 3: खसरा नंबर को चुने

इसके बाद आपके गाँव का भू नक्शा खुल जाएगा। अब आपको अपने खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा।

bhu naksha uttarakhand

स्टेप 4: Map Report लिंक पर क्लिक करें

खसरा नंबर चयन करने के बाद जमीन की सारी डिटेल्स खुल जायेगी. अब आपको सबसे निचे दिए गए विकल्प “Map Report” पर क्लिक करना होगा।

bhu naksha uttarakhand

स्टेप 5: bhu naksha uttarakhand चेक करें

जैसे ही आप Map Report विकल्प पर क्लिक करोगे, भू नक्शा उत्तराखंड आपके सामने खुलकर आ जाएगा। यहाँ से आप जमीन का भू नक्शा चेक कर सकते हो।

bhu naksha uttarakhand

स्टेप 6: Show Report PDF को चुने

उत्तराखंड जमीन का भू नक्शा खुल जाने के बाद आपको सबसे निचे “Show Report PDF” का विकल्प मिलेगा। भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

bhu naksha uttarakhand

स्टेप 6: भू नक्शा उत्तराखंड डाउनलोड करें

इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर भू नक्शा पीडीऍफ़ खुलकर आ जाएगा। यहाँ से आप भू नक्शा उत्तराखंड को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।

bhu naksha uttarakhand

इस प्रकार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप आसानी से भू नक्शा उत्तराखंड को डाउनलोड कर सकते हैं।

भू नक्शा उत्तराखंड ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें?

यदि आप ऑनलाइन UK Bhunaksha नहीं निकाल पा रहे हो तो आप ऑफलाइन तहसील कार्यालय जाकर भी भू नक्शा प्राप्त कर सकते हो। भूलेख भू नक्शा ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले राजस्व विभाग के तहसील कार्यालय में जाएँ।
  • भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म में जमीन का खसरा नंबर एवं गाटा संख्या दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद अपने हस्ताक्षर करके सम्बंधित विभाग / अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद तय समय सीमा के भीतर आपको भू-नक्शा प्रदान कर दिया जाएगा।

इस प्रकार आप तहसील कार्यालय से भी अपने जमीन का नक्शा भू अभिलेख नक़ल प्राप्त कर सकते हो.

उत्तराखंड के जिलो की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है-

1Almora
2Bageshwar
3Chamoli
4Champawat
5Dehradun
6Haridwar
7Nainital
8Pauri Garhwal
9Pithoragarh
10Rudraprayag
11Tehri Garhwal
12Udham Singh Nagar
13Uttarkashi

Bhu Naksha Uttarakhand से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा उत्तराखंड कैसे प्राप्त करें?

आप भू नक्शा उत्तराखंड प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय जाकर वहां पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर जमा कराएं. इसके बाद तय समय सीमा के भीतर आप भू नक्शा उत्तराखंड डाउनलोड कर सकोगे।

Uttarakhand Bhu Naksha Online Download कैसे करें?

उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in पर जाएँ। उसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें अब मैप में अपना खसरा नंबर चुने उसके बाद show report pdf पर क्लिक करें। उत्तराखंड भू नक्शा आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

भू नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको भू नक्शा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप तहसील अथवा पटवार घर में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा पा सकते हैं।

उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Bhu Naksha UK डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.uk.gov.in है।

Bhu Naksha Uttarakhand (UK) Map 2023 कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी लेख में ऊपर हमने स्टेप बाय स्टेप विस्तारपूर्वक स्क्रीनशॉट के साथ साझा की है. उम्मीद है की, Bhu Naksha से सम्बंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. फिर भी यदि भू नक्शा उत्तराखंड ऑनलाइन चेक करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो.

Leave a Comment