गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखें 2023

गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखें 2023 Google Par Jamin Kaise Dekhe: जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को राजस्व विभाग कार्यालय के यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत अब आप जमीन के रिकॉर्ड को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। अब आप घर बैठे मोबाइल एवं लैपटॉप द्वारा गूगल पर अपनी जमीन ऑनलाइन देख सकते हो।

Google Par Apni Jamin Kaise Dekhe

डिजिटल अभियान के तहत राजस्व विभाग द्वारा जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने की सुविधा ऑफिसियल वेब पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है। आप निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके गूगल पर अपनी जमीन देख सकते हो। लेकिन अधिकाँश लोगों को ऑनलाइन जमीन देखने की प्रक्रिया का पता नहीं है। इसलिए वह इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपको सरल एवं स्पष्ट भाषा में स्टेप by स्टेप नाम से गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखें इसकी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इसलिए लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें।

लेखGoogle Par Apni Jamin Kaise Dekhe
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यसंपत्ति एवं जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
गूगल पर जमीन देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023

गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखें ऑनलाइन?

गूगल पर अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद अपने जिले का नाम, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कीजिये। अब अपने मौजा का चयन कीजिये। उसके बाद आप खाता नंबर, खसरा नंबर या नाम से अपनी जमीन ऑनलाइन देख सकते हैं। गूगल पर अपनी जमीन देखने की जानकारी विस्तारपूर्वक समझने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1: biharbhumi.bihar.gov.in वेब पोर्टल ओपन करें

गूगल पर अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करें biharbhumi.bihar.gov.in या आप यहाँ दी गयी लिंक पर क्लिक करके सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हो – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: अपना खाता देखें विकल्प को सेलेक्ट करें

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। आपको अपना खाता देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बतया गया है।

google par apni jamin kaise dekhe

स्टेप 3: अपना जिला को सेलेक्ट करें

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर मैप खुल जाएगा। आपको इस मैप में से अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना है।

google par apni jameen kaise dekhe

स्टेप 4: तहसील को सेलेक्ट करें

जिले को सेलेक्ट करने के बाद, उस जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील की सूची का मैप ओपन होगा। आप जिस तहसील के अंतर्गत आते है, मैप में से उस तहसील को सेलेक्ट करें।

google par apni jameen kaise dekhe

स्टेप 5: अपने मौजा का नाम चुने

तहसील का चयन करने के बाद, मौजा की लिस्ट स्क्रीन पर खुलकर आएगी। इस लिस्ट में आपको अपने मौजा को सर्च करना है एवं मौजा मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करना है।

google par apni jamin kaise dekhe

स्टेप 6: खाता खोजें ऑप्शन को चुने

मौजा का चयन करने के बाद आपको मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें विकल्प को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको खाता खोजें विकल्प पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

google par apni jamin kaise dekhe

स्टेप 7: नाम से सामने देखे ऑप्शन को चुने

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए मौजा के खाताधारकों की सूची खुल जायेगी। इस सूची में आपको अपने नाम को सर्च करना है, नाम मिल जाने पर नाम के सामने अधिकार अभिलेख के निचे दिए गए देखें विकल्प को सेलेक्ट करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

google par apni jamin kaise dekhe

स्टेप 8: गूगल पर अपनी जमीन देखें

इसके बाद अधिकार अभिलेख की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी। यहाँ पर आपको खाता नंबर, खातेदार का नाम एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी देखने को मिलेगी। आप ऊपर दिए गए प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करके अधिकार अभिलेख की प्रति प्रिंट भी कर सकते है।

google par apni jamin dekhe

गूगल पर अपनी जमीन देखने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने आपको गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखते हैं, इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के नागरिक भी घर बैठे आसानी से गूगल पर अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। निचे हमने google पर अपनी जमीन देखने का का राज्यवार लिंक प्रदान किया किया है। इस टेबल में आप अपने राज्य के नाम को खोजें एवं उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

राज्य का नामगूगल पर जमीन देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh(उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

अपनी जमीन ऑनलाइन चेक कैसे करें?

जमीन ऑनलाइन चेक करने के लिए भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। फिर अपना जिला, तहसील एवं मौजा के नाम को सेलेक्ट करना है। इसके बाद खाता नंबर, खसरा नंबर अथवा नाम से आप अपनी जमीन गूगल पर ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

संपत्ति का रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर ऑनलाइन रिकॉर्ड देखने का विकल्प चुने। जिला, तहसील, गाँव का चयन करें। इसके बाद आप अपने खाता नंबर, खसरा नंबर एवं नाम से संपत्ति का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हो।

जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें?

जमीन किसके नाम पर पंजीकृत है यह जानने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। उसके बाद जिला, तहसील, मौजा का चयन करें। अब खसरा नंबर, खाता नंबर या नाम दर्ज दर्ज करके आप जान सकते हैं की संपत्ति अथवा जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है।

गूगल पर अपनी जमीन कैसे देखें इसकी जानकारी हमने आपको विस्तारपूर्वक सरल एवं स्पष्ट भाषा में स्क्रीनशॉट के माध्यम से प्रदान कर दी है। ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है। फिर भी यदि आपको गूगल पर अपनी जमीन देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का जल्द से जल्द उत्तर देंगे।

गूगल पर ऑनलाइन जमीन देखने की जानकारी सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को अपने साथी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वह भी अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सके। इस साईट पर हम भू-अभिलेख, भूलेख, भू नक्शा एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताते है। अपने खेत, प्लाट, एवं जमीन का भूलेख व भू नक्शा देखने के लिए आप google पर bhulekhnakshaonline.in सर्च करके यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद!

Leave a Comment