राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन

राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखें Rajasthan Ki Jamabandi Nakal: राजस्थान की जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग राजस्थान द्वारा एक ऑफिसियल वेब पोर्टल को लांच किया गया है। राज्य के नागरिक इस ऑफिसियल वेब पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल एवं लैपटॉप द्वारा जमीन की जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन निकाल सकते हैं। कई नागरिकों को जमाबन्दी नक़ल ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया के बारे में पता नहीं होता है, जिससे वह इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

Rajashan Ki Jamabandi Nakal Dekhe

ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले जमीन की जमाबंदी नक़ल के लिए राजस्व विभाग में जाना पड़ता था। लेकिन डिजिटल इंडिया के तहत राजस्व विभाग राजस्थान द्वारा जमीन की जमाबंदी निकालने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है। अब आप घर बैठे जमीन की जमाबंदी नक़ल प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान जमाबंदी नक़ल देखने के लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। इस लेख में हम आपको स्टेप by स्टेप सरल तरीके से ऑनलाइन राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखें इसकी जानकारी प्रदान कर रहें हैं। इसलिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

भू नक्शा राजस्थान चेक कैसे करें 2023

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे

Rajasthan Jamabandi Nakal – Summary

आर्टिकलRajasthan Ki Jamabandi Nakal Dekhe
सम्बंधित विभागराजस्व विभाग राजस्थान सरकार
उद्देश्यजमाबंदी नक़ल प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यराजस्थान
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटapnakhata.raj.nic.in

राजस्थान की जमाबंदी नकल कैसे देखे?

राजस्थान की जमाबंदी देखने के लिए अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें। उसके बाद मैप में से पहले जिला, फिर तहसील और उसके बाद गाँव का नाम सेलेक्ट करें। फिर जमाबंदी की प्रतिलिपि ऑप्शन का चयन करके खाता नंबर से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद लिस्ट में से अपना खाता नंबर चुने। जैसे ही आप खाता नंबर का चयन करेंगे जमाबंदी का विवरण आपकी स्क्रीन में खुल जाएगा। राजस्थान की जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन निकालने की जानकारी विस्तारपूर्वक समझने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1: जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ

राजस्थान की जमाबंदी देखने के लिए सबसे पहले जमाबंदी नक़ल देखने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आपको वेब ब्राउज़र ओपन करके गूगल सर्च बॉक्स में apnakhata.raj.nic.in टाइप करके सर्च करना है। आपकी सुविधा के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ हमने डायरेक्ट लिंक प्रदान कर दी है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: मैप में अपने जिले का नाम चुने

राजस्थान अपना खाता ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा, इस नक़्शे में से आपको अपने जिले के नाम का चयन करना है।

rajasthan jamabandi nakal

स्टेप 3: मैप में तहसील का नाम चुने

जिले का चयन करने के बाद फिर से एक मैप खुलेगा। इस मैप में उस जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील के नाम दिखाई देंगे। अब आपको मैप में से अपनी तहसील के नाम का चयन करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

rajasthan apna khata

स्टेप 4: अपने गाँव का नाम चुने

तहसील को सेलेक्ट कर लेने के बाद उस तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव की लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में आपको अपने गाँव के नाम को खोजना है, गाँव का नाम मिल जाने पर उसे सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan jamabandi nakal 2

स्टेप 5: जमाबंदी की प्रतिलिपि विकल्प को चुने

जैसे ही आप अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करोगे एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको “जमाबंदी की प्रतिलिपि” विकल्प का चयन करना है। उसके बाद खाता से विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर लिस्ट में से अपनी जमीन का खाता संख्या चुने और चयन करें बटन पर क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

rajasthan jamabandi nakal 3

स्टेप 6: राजस्थान की जमाबंदी देखें

जैसे ही आप अपनी जमीन के खाता संख्या का चयन करेंगे स्क्रीन पर जमाबन्दी की सूचना खुल जायेगी। यहाँ पर आपको खाता संख्या, खसरा, रकबा, सिंचाई के साधन, खेत का नाम, भूमि वर्गीकरण (भूमि-रकबा-दर-लगान) आदि विवरण देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप पेज को स्क्रॉल करके काश्तकार का नाम भी चेक कर सकते हैं।

rajasthan jamabandi nakal 4

स्टेप 7: ई हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल प्राप्त करें

जमाबंदी देखने के बाद आप चाहे तो ई हस्ताक्षरित नक़ल भी प्राप्त कर सकते हो। जमाबंदी की नकल प्राप्त करने के लिए आपको 10 रूपए प्रति पृष्ठ की दर से राजस्व विभाग के पास शुल्क जमा कराना होगा। यदि आप सिर्फ सूचना पाने के उद्देश्य से जमाबंदी निकालना चाहते हैं, तो दुसरे विकल्प यानि नक़ल सूचनार्थ को चुने।

rajasthan ki jamabandi nakal dekhe

राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखें से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?

Rajasthan Ki Jamabandi ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना है, फिर जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें। उसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि विकल्प का चयन करें और खाता नंबर से ऑप्शन को चुने। खाता संख्या को सेलेक्ट करें और चयन करें बटन पर क्लिक करके राजस्थान की जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देख सकते हो।

राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन देखने की वेबसाइट क्या है?

राजस्थान राज्य के नागरिक जमाबंदी नक़ल ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

राजस्थान की जमाबंदी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको राजस्थान जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन निकालने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप ऑफलाइन राजस्व विभाग कार्यालय जाकर जमाबंदी की नक़ल प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको प्रति पृष्ठ 10 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखे इसकी जानकारी हमने आपको विस्तारपूर्वक सरल एवं स्पष्ट भाषा में स्क्रीनशॉट के माध्यम से प्रदान कर दी है। ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी जमीन का जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन निकाल सकता है। फिर भी यदि आपको जमाबंदी नक़ल देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप हमने कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का जल्द से जल्द उत्तर देंगे।

राजस्थान की जमाबंदी नक़ल राजस्थान राज्य के सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए इस जानकारी को अपने साथी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वह भी जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन चेक कर सके। इस साईट पर हम भू-अभिलेख, भूलेख, भू नक्शा एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताते है। अपने खेत, प्लाट, एवं जमीन का भूलेख व भू नक्शा देखने के लिए आप google पर bhulekhnakshaonline.in सर्च करके यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद!

Leave a Comment