भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें 2023

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें 2023 Bhulekh UP: राजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश ने यू पी भूलेख खतौनी नक़ल देखने एवं डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। पहले जमीन का भूलेख विवरण देखने के लिए सरकारी ऑफिस एवं पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब राज्य के नागरिक घर बैठे खसरा / गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम द्वारा एवं नामान्तरण दिनांक से अपने खेत एवं जमीन का bhulekh खतौनी नक़ल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख खसरा डिटेल्स चेक करके आप यह पता कर सकते हैं की किसके नाम कितनी जमीन है या कोई जमीन खेत या प्लाट किसके नाम से है।

UP Bhulekh Khatauni

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक है तो अपनी जमीन का भूलेख खतौनी डिटेल्स ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अलग-अलग राज्यों का भूलेख देखने की वेबसाइट अलग है. उत्तर प्रदेश का भूलेख खाता खसरा नक़ल देखने की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in है। तो चलिए जानते हैं भूलेख यू पी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में।

Uttar Pradesh Bhulekh Khatauni Nakal 2023: Summary

लेखUP Bhulekh Khatauni Check Kaise karen
विभागराजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश
उद्देश्यजमीन का भूलेख खतौनी नक़ल एवं खसरा नंबर ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भूलेख खतौनी नक़ल देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटupbhulekh.gov.in

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें ऑनलाइन?

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करें। अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम को चुने। उसके बाद भूलेख रिकॉर्ड चेक के उपलब्ध विकल्पों में अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करना है। उसके बाद पूछी गयी जानकारी को दर्ज करते जाना है। इस प्रकार आप आसानी से यू पी भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो।

यूपी भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक स्टेप by स्टेप एवं स्क्रीनशॉट की माध्यम निचे प्रदान की है। आप इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें

स्टेप 1: upbhulekh.gov.in ओपन करें

UP Bhulekh, खसरा-खतौनी नक़ल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले राज्य के नागरिकों को भूलेख यू पी की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ हमने डायरेक्ट लिंक प्रदान कर दी है। यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें भूलेख यू पी

स्टेप 2: जनपद, तहसील एवं ग्राम का चयन करें

यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का चयन करना होगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

up bhulekh

जनपद, तहसील एवं ग्राम का चयन करने के बाद, अगला पेज खुलेगा. इस पेज में यू पी भूलेख चेक करने के लिए निम्नलिखित मौजूद होंगे, आप अपनी सुविधानुसार निम्नलिखित में से किसी भी एक विकल्प द्वारा खसरा नक़ल निकाल सकते हैं।

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामान्तरण दिनांक से खोजें

यहाँ पर हम आपको खातेदार के नाम द्वारा भूलेख यू पी चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

स्टेप 3: खातेदार के नाम द्वारा खोजें

खातेदार के नाम द्वारा खसरा-खतौनी नक़ल चेक करने के लिए आपको “खातेदार के नाम द्वारा खोजें” ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर दिए गए सर्च बॉक्स में अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करें। आपकी सुविधा के लिए आपको निचे कीबोर्ड भी दिया गया है। आपका नाम आ जाने पर लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करें फिर “उद्धरण देखें” बटन पर क्लिक करें।

bhulekh up

स्टेप 4: Captcha Code दर्ज करें

जैसे ही आप उद्धरण देखें बटन पर क्लिक करोगे, आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको अपना केप्चा कोड दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

up bhulekh

स्टेप 5: भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक करें

जैसे ही आप केप्चा कोड दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करोगे, आपके सामने खाता विवरण खुल जाएगा। यहाँ पर आपको खातेदार का नाम / पिता पति संरक्षक का नाम / निवास स्थान, खसरा संख्या, क्षेत्रफल, आदेश आदि जानकारी देखने को मिल जायेगी।

uttar pradesh bhulekh

स्टेप 6: यू पी भूलेख खतौनी नकल डाउनलोड करे

यहाँ से आप खतौनी नक़ल को डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हो। भूलेख यू पी download एवं प्रिंट करने के लिए आप अपने कीबोर्ड में टाइप करें Ctrl+P दबाकर भूलेख का प्रिंट निकाल सकते हैं, एवं इसका उपयोग सरकारी कार्यों में कर सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से भूलेख, खतौनी नक़ल प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख नकल ऑनलाइन उपलब्ध है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

यूपी भूलेख खतौनी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

यू पी भूलेख खतौनी नक़ल कैसे देखें?

UP Bhulekh Khatauni Nakal ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. जनपद, तहसील एवं ग्राम का चयन करें। उसके बाद खातेदार के नाम द्वारा खोज ऑप्शन का चयन करें। अब अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करें एवं लिस्ट में से अपने नाम को चुने। भूलेख खतौनी नक़ल खुल जायेगी अब आप डाउनलोड एवं प्रिंट करें।

यू पी भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन निकालने की वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक यू पी भूलेख खतौनी नक़ल ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in से निकाल सकते हैं।

यू पी भूलेख खतौनी नाम से कैसे निकालें?

यदि आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर याद नहीं है तो आप अपने नाम से भी भूलेख खतौनी सर्च कर सकते हो। यह सुविधा राजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश भूलेख – खतौनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जमीन किसके नाम पर यह जानने के लिए क्या करें?

जमीन किसके नाम पर पंजीकृत है अथवा जमीन का मालिक कौन है यह आप राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खसरा नंबर डालकर उसके मालिक का पता किया जा सकता है।

भूलेख खतौनी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको अपनी जमीन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो आप राजस्व विभाग जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा आप निचे दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं:-
मोबाइल नंबर – 0522 2217155
ईमेल आई डी – borlko@nic.in

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें 2023 इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ हमने आपको सरल भाषा में बताया है। आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से सभी जिलों का खसरा खतौनी नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। फिर भी यदि आपको UP Bhulekh देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप हमने कमेंट करके पूछ सकते हो। हम आपको आपकी जमीन का भूलेख खतौनी विवरण देखने में आपकी मदद करेंगे।

यू पी भूलेख खतौनी नक़ल राज्य के सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए इस जानकारी को अपने साथी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वह भी ऑनलाइन भूलेख खतौनी नक़ल आसानी से देख सके। इस साईट पर भूलेख, भू नक्शा एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया आप आसान भाषा एवं सरल तरीके से बताया जाता है। अपने खेत, प्लाट, एवं जमीन का भूलेख व भू नक्शा देखने के लिए आप google पर bhulekhnakshaonline.in सर्च करके यहाँ सकते हो. धन्यवाद!

1 thought on “भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें 2023”

Leave a Comment